Skip to content

विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद में विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन

गाजीपुर 22 मार्च 2023 (सू0वि0)। मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा/ सामु0/ प्रा0 स्वा0 केन्द्र को पत्र प्रेषित कर बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम जनपद में संचालित है।

टी0वी0 समाप्त के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं जनसामान्य को क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 मार्च, 2023 को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल/कालेज/मदरसा/एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 के छात्रों का संवेदीकरण मुख्यालय एवं टी0वी0यूनिट स्तर पर 22 मार्च, 2023 को प्रेस कॉन्फ्रेन्स जनपद मुख्यालय पर 23 मार्च, 2023 को किया जाना है। समस्त टी0यू0 पर विश्व टी0बी0 दिवस को आयोजन एवं समस्त सी0एच0ओ0 (वाराणसी) कार्यक्रम में जाने हेतु नामित सी0एच0ओ0 को छोड़कर एच0डब्लू0सी0 द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व टी0बी0 दिवस के अवसर पर टी0बी0 जागरूकता अभियान टी0यू0स्तर एवं एच0डब्लू0सी0 स्तर पर 24 मार्च, 2023 को एवं विश्व टी0बी0 दिवस जागरूकता रैली एवं संगोठी का आयोजन जनपद मुख्यालय पर 25 मार्च, 2023 को होना है।