Skip to content

बीए तृतीय वर्ष एवं बीए द्वितीय वर्ष (कैरी फारवर्ड) की परीक्षाएं 31 मार्च से होगी प्रारंभ

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय केंद्र पर बी.ए.तृतीय वर्ष एवं बी.ए.द्वितीय वर्ष (कैरी फारवर्ड) की परीक्षाएं बुधवार 31.03.2023 से प्रारंभ हो रही हैं।

केंद्राध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने बताया कि कक्ष संख्या एक से आठ में परीक्षाएं संचालित होंगी, जबकि कक्ष संख्या ग्यारह से कक्ष सोलह में बीए, बीएससी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर एवं एम.ए. अंतिम वर्ष तथा एम.ए. आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं सुचारु रुप से चलती रहेंगी, ताकि शिक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

परीक्षा के सम्बन्ध में चर्चा करते प्राचार्य व परीक्षा समिति के सदस्य

ध्यातव्य है कि महाविद्यालय केंद्र पर कुल पंजीकृत लगभग 1110 छात्र महाविद्यालय केंद्र पर परीक्षा देंगे। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने हेतु प्राचार्य द्वारा चार सहायक केंद्राध्यक्ष बनाये गये है। जिसमें प्रो.विमला देवी, डॉ मदन गोपाल सिंहा, प्रो.अरुण कुमार, डा.संजय कुमार सिंह एवं आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य मनोज कुमार सिंह व प्रदीप कुमार सिंह अपनी भूमिका निभाएंगे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।