जमानियाँ (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं खरीद वर्ष 2023-24 के लिये गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति कुन्तल घोषित किये जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में गेहूं खरीद की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
एक अप्रैल से गेहूं खरीद करने के लिए क्षेत्र के ग्राम हेतिमपुर स्थित राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र पर पर्याप्त बोरा सहित अन्य सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई। खरीद 1 अप्रैल से 15 जून तक होगी। क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई व मड़ाई शुरू न होने से केन्द्र पर गेहूं का आवक शुरू नहीं हो सका। जिससे केन्द्र अभी सूना-सूना लग रहा था। राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी आशुतोष चौरसिया ने बताया कि गेहूँ की विक्री के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है। कृषक का बैक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। गेहूँ लाने वाले किसानों को विक्री करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।