Skip to content

मामूली विवाद में अधेड महिला की हुई मौत

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतसा में मंगलवार की देर शाम दो वर्गों में मामूली विवाद में एक अधेड महिला मींता खरवार (55) की मौत हो गयी।
गाँव में झगड़े के दौरान महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाल मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।

हत्या के मामलें में मृत महिला के पुत्र नीरज खरवार ने बगल के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जगह जगह छापेमारी में जुट गई है।
वहीं घटना के बाद से ही आरोपी व उनके परिवार के सभी सदस्य पुलिसिया कार्यवाई के डर से तालाबंद कर घर से पलायन कर गये है।
वहीं महिला की मौत के बाद से ही परिवार के अन्य सदस्यों सहित अन्य लोगों का रो – रोकर बुरा हाल है, गाँव में घटना के बाद से ही सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृत महिला के पुत्र नीरज खरवार ने बताया कि घर के बगल में स्थित मुस्लिम परिवार के लडको से बच्चों से उसके घर के छोटे लडको से खेलकूद में एक दिन पहले मामूली कहासु‌नी हो गई थी, जिसे बडे बुजुर्गों के बीच बचाव के चलते मामला शांत हो गया था। नीरज ने बताया कि इसी दौरान बीते देर शाम को अचानक मुस्लिम परिवार के कुछ सदस्य उससे झगडा व ईंट पत्थर चलाने लगे, जब उसकी मां मींता खरवार 52 वर्ष बीच बचाव करने आई तो दूसरे पक्ष के लोगों ने हथियार व ईंट पत्थर से उसकी मां को घायल कर दिया। जहाँ अस्पताल ले जाते समय उसकी मां की मौत होगी।
पिड़ित नीरज खरवार ने बताया कि वह तीन भाई व दो बहन है, जो सभी घर पर ही रहकर जीवन यापन करते है।
कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि शव कब्जे ले कर छानबीन की जा रही है‌।तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।