Skip to content

अग्नि पीड़ितों की सुधि लेने पहुँचे विधायक, मदद का दिया भरोसा

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गांवों में अग्नि पीड़ितों की सुधि लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह मंगलवार को पीड़ित लोगों के घर पहुँचे तथा अग्निकांड में सब कुछ गवां चुके लोगों को आर्थिक सहयोग व नये वस्त्र देते हुए प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सरुझा में बीते सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में वृजेश कुमार, अयोध्या राम व राम ईश्वर भारती का सामान जल गया जिसमें बाइक सहित जानवर भी जल गये थे तथा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बिन्द बस्ती सरैला में हुए अग्निकाण्ड में सुरैला देवी, तेतरी देवी, काशी बिन्द व जहीलु विन्द का सामान जल गया था। जिसमें बाइक, जानवर व गृहस्थी का सामान भी जल गया था। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए नये वस्त्र सहित कम्बल भी प्रदान किये तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

वही ग्राम चित्रकोनी में अचानक आगलगी से दर्जनों किसानों की खड़ी गेहूँ की फसल जलने की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह पहुँचे तथा पीड़ित किसानों से बातचीत की। तहसीलदार से वार्ता कर जल्द रिपोर्ट तैयार करने की बात कही ताकि किसानों को जल्द क्षतिपूर्ति मिल सके।

उक्त मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य आकाश यादव, रजनीकांत यादव, कृष्णानन्द यादव, काशी यादव, विवेक मौर्या, कामरान खाँ, तौफीक खाँ आदि लोग मौजूद रहे।