जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुइन-दिलदारनगर नहर पटरी सम्पर्क मार्ग पर दैत्रावीर प्रतिमा के पास शनिवार की रात करीब 8:30 बजे सड़क हादसे में ग्राम बरूइन निवासी अमन सिंह (21) पुत्र संजय सिंह की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमन सिंह रात में खेत से वापस अपने घर आ रहा था तभी दैत्रावीर बाबा के पास निर्माणाधीन सड़क पर बने गढ्ढे व उखड़ी गिट्टियों के कारण अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे सर में गम्भीर चोट लग गई। गेहूँ की कटाई करा रहे लोगों की नजर घायल युवक पर पड़ी तो तत्काल परिजनों को सूचित किये। सूचना मिलते ही परिजन व स्वजन घायल अमन को वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराये जहाँ इलाज के दौरान तड़के करीब 3:30 मौत हो गया। ज्ञात हो कि अमन दो बहनों में बीच का था तथा अपने मॉ व बाप का इकलौता पुत्र था। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा माँ व पिता संजय सिंह तथा दोनों बहनो सहित परिजनों के ऑखों से ऑसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। स्वजन सभी को ढाढस बढ़ा रहे थे। इस हृदय विदारक घटना को सुन ग्रामीण स्तब्ध रह गये। दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले ग्रामीणों का तांता लगा रहा। सरल स्वभाव व मृदुभाषी अमन पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रेलवे का प्रशिक्षु था। 14 अप्रैल को छुट्टी होने के कारण घर आया था तथा 16 अप्रैल को वापस आसनसोल जाना था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इस घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया। वाराणसी में अन्त्य परीक्षण होने के बाद परिजन शव को लेकर गाँव आये तथा चक्काबांध स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। पिता संजय सिंह ने मुखाग्नि दिया। इस दौरान अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।