Skip to content

तेज धूप व लू चलने से स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी

जमानियां (गाजीपुर)। तेज धूप तथा लू चलने से लोगों की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तापमान दिन प्रति दिन बढ़ता ही जारहा है।। लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। पूर्वाह्न लगभग 10 बजे के बाद तेज धूप, तपिश से लोग घरों से निकलना बंद कर दिए है। वही सड़कों और बाजारों में सन्नाटा ही सन्नाटा है।

दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी के अहसास से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए वही छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर है और स्कूल से लौटते वक्त 12 बजे के बाद भीषण गर्मी और लू को झेलने के लिए विवश है। साशन के आदेशानुसार कक्षा आठ तक स्कूल साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे तक चलाने के आदेश है वही ऊपरी कक्षायें 1 बजकर 30 मिनट तक चल रही है। मगर इस भीषण तपन से बच्चों को लू लगने या डायरिया आदि का खतरा हो सकता है।भीषण तपन को देखते हुवे श्री शिवपुजन इंटर कालेज के सभी कक्षाएं साढ़े 12 बजे तक कर दी गयी है।स्कूल से छूटने पर अधिकतर स्कूल के छात्र एवं छछात्राये चाहते है कि स्कूल चलने का समय सारिणी चेंज कर दिया जाय ताकि बच्चे भीषण गर्मी में तपन से बचे रहे।