जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में महर्षि परशुराम के जीवन एवं संदेश विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की।
गोष्ठी में उपस्थित प्राध्यापक कर्मचारियों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिंहा ने कहा कि महर्षि परशुराम ने आजीवन अन्याय और अत्याचार का प्रतिरोध करते हुए बहादुरी से जीवन जिया। कृषि को जीविका का मुख्य आधार बनाने में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान स्वीकार किया जाता है।ये भृगु वंश की चौथी पीढ़ी के नायक रहे। जमानियां क्षेत्र उनका कर्मक्षेत्र रहा ऐसी जन मान्यता है।
महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार ने कहा कि अनेक लोगों का ऐसा मानना है कि महर्षि परशुराम जमानियां क्षेत्र के ही निवासी थे। जमानियां के समीप हरपुर में इनका प्राचीन मंदिर आज भी विद्यमान है जहां लोग आस्था से सिर झुकाते देखे जा सकते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने छात्र छात्राओं को अपने ऋषि-महर्षियों के जीवन से सीख लेने और समाज में सबके प्रति सहज रहने की अपील की। गोष्ठी को प्रो.विमला देवी, डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ अमित कुमार, अभिषेक तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, विरेंद्र कुमार राय, दिग्विजय सिंह, पेंगुला प्रासर, अतुल कुमार शर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, करिश्मा, अंशु कुमारी, अर्चना सिंह, मनीष पांडेय, प्रीति तिवारी, स्नेह लता आदि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।