Skip to content

शोध प्रबंध मूल्यांकन हेतु अग्रसारित

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की हिंदी विभाग की शोध छात्रा ममता यादव का शोध प्रबंध ‘आधुनिक कालीन लेखिकाओं की आत्मकथाओं में स्त्री विमर्श का विश्लेषणात्मक अध्ययन (1985 से 2015 तक)’ मूल्यांकन हेतु शोध केंद्र से शनिवार को अग्रसारित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष तथा शोध निर्देशक प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन ममता यादव ने अपना शोध कार्य लगभग पांच वर्ष में पूर्ण किया।ध्यातव्य है कि ममता को शोध के दौरान जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सीनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त थी। शोध निर्देशक प्रो शास्त्री ने स्तरीय कार्य हेतु शोधार्थिनी को शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की। महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी प्रो.अरुण कुमार ने पुस्तकालयाध्यक्ष की अनुपस्थिति में शोध प्रबन्ध की पुस्तकालय प्रति प्राप्त किया। इस अवसर पर राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिन्हा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा सिंह, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ अमित कुमार सिंह, शोध पटल सहायक मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, इंद्रभान सिंह, रवि उद्यान पेंगुला, दिग्विजय सिंह आदि शोधार्थिनी के मंगलमय जीवन की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।