Skip to content

आगलगी के कारण दो दर्जन परिवार के ऊपर टूटा कहर

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव के पश्चिम तरफ स्थित डेरे पर रविवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से करीब दो दर्जन रिहायसी झोपड़ी जलकर राख हो गई वहीं दो दर्जन से अधिक बकरियां व एक गाय, एक भैंस, एक पाड़ी जलकर मर गई वही कई गाय भैस व बछड़े गम्भीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण कड़ी मसक्कत करके आग पर काबू तो पा लिये लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुँचा लेकिन सब कुछ खाक हो चुका था। आगलगी के कारण दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हो गये।

जानकारी के अनुसार अचानक आग की लपटों के देख पूरे गाँव में हहाकार मच गया तथा ग्रामीण आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन कुछ भी बच नहीं पाया। समय रहते फायर ब्रिगेड पहुँच गई होती तो कुछ बच जाता लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर सब कुछ जल कर स्वाहा हो चुका था।

जिसमें लोरिक यादव का दो बकरी व दो झोपड़ी, भोरिक यादव का तीन बकरी व दो झोपड़ी, सोरिक यादव का दो बकरी व दो झोपड़ी, आभा का एक भैस, एक गाय व तीन बकरी, अजय राम का छः बकरी, अच्छे लाल का एक गाय, एक पाड़ी व दो बकरी, रामइकबाल राम का छः बकरी, राजकिशोर राम का एक झोपड़ी व गृहस्थी का सारा सामान, कपिल राम, देवमुनी राम, शोभनाथ राम, मोहन का एक-एक झोपड़ी, बिरजू राम का एक बाइक व दो साइकिल, ईश्वरदेव यादव व बबलू यादव का दो बकरी, सियाराम यादव का तीन साइकिल व गृहस्थी का सामान, लालजी का दो गाय व एक झोपड़ी, राम जी का एक गाय, लक्ष्मण, डब्लू यादव, भीम, अजय, हीरा राम का एक-एक झोपड़ी जल कर राख हो गया। ताजपुर माझा गांव के लोग गांव के पश्चिम तरफ सिवान में रिहायसी झोपड़ी बनाकर खेती बारी का कार्य करते थे। आगलगी के कारण गृहस्थी का सारा सामान व पशुधन जलकर मर जाने के कारण लोग काफी व्यथित हो गये तथा खुले आसमान के नीचे आ गये।मौके पर लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों ने अगजनी का जायजा लिया। सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह मौके पर पहुँचे व पिडित परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बढ़ाते हुए आर्थिक मदद कर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिये। उक्त मौके पर अजय गुप्ता, विकास सिंह, अनिल यादव आदि लोग मौजूद रहे।