जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे ट्रैक्टर के धक्के से बालक घायल हो गया। आस पास के लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया। जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार शाहपुर लाठिया गांव निवासी गजाधर पुत्र इस्पात (12) सड़क पार कर रहा था‚ इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर से धक्का मार दिया। जिसमें बालक गंभीर रूप से चोटिल हो गया। आस पास के लोगों ने आनन फानन में बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि एक बालक शाहपुर लटिया गांव का रहने वाला गजाधर (12) पुत्र इस्पात घायल अवस्था में आया था। जिसके सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालक कक्षा 4 में जमानियां नगर के एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। पांच बहन और दो भाईयों में वह सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बालक की मौत हो गई है। जिसकी तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।