मलसा (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम गरूआ मकसूदपुर स्थित महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं रिडायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान महाविद्यालय से अध्ययन कर सफल हुए पुरातन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता की कहानी अपने जूनियर छात्राओं से साझा किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि रिडायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राय ने कहा कि आज बडा ही सुखद लग रहा है कि वर्षो बाद आज एकबार फिर इस महाविद्यालय में उन्हें आने का मौका मिला। पुरातन छात्रों का लगाव अपने कालेज से हमेशा रहता है। उन्हें अपने कालेज के उत्थान, विकास, कीर्ति को लेकर प्रयास करना चाहिए। कालेज की वेबसाइट के माध्यम से कालेज की गतिविधि से परिचित रहे। वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ की संयुक्त मंत्री एवं महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर श्वेता सिंह ने कहा कि हम अपने पुरातन छात्रों महाविद्यालय से जोड़ना चाहते हैं। पुरातन छात्र पूरे देश के साथ विदेशों में है, हमारा मकसद पुरातन रत्नों को साथ लेकर चलने का है। उन्होनें कहा कि पुरातन किसी भी संस्था के लिए रीढ की हड्डी का कार्य करते हैं। वहीं प्राचार्य डाक्टर सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि अथक संघर्ष के बाद महाविद्यालय पौधे से विशाल वृक्ष के रूप में पोषित हो सका है। इसमें पुरातन छात्रों के साथ तमाम लोगों का विशेष योगदान है। इस दौरान प्राचार्य ने सबका आभार व्यक्त करते हुए आए सभी पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह व अंग वंस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस पुरातन छात्र सम्मेलन में लोगों ने एक दूसरे से अपने अनुभव भी साझा किए।
इस अवसर पर सर्वेश राय राजनारायण त्रिपाठी, अमरनाथ राय, दीनानाथ, प्रिया शुक्ला, रत्नेश राय, कमलेश राय, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिया शुक्ला एवं श्वेता सिंह ने संयुक्त रूप से किया।