गाजीपुर 20 मार्च 2023 (सू0वि0)। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के आदेश 12 अप्रैल 2023 क्रम में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अन्ध छड़ी, वैसाखी, एम0आर0कीट, वाकर, लेप्रोसी कीट एवं कृत्रिम हाथ-पैर लगवाने हेतु वेब पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑंनलाइन संचालन हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, नरेन्द्र विश्वकर्मा ने समस्त विकास खण्ड, नगर पालिका/ नगर पंचायत को अपील किया है कि व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पात्र दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुसार उपरोक्त उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिक से अधिक दिव्यांगजनों के आवेदन आनलाइन कराने का कष्ट करें। ताकि उक्त योजना से पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित किया जा सके। आनलाइन आवेदन करने हेतु निम्न कागजात संलग्न करना अनिवार्य है जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ फोटो, प्रतिशत या उससे अधिक का दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, पहचान प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चिकित्साधिकारी की संस्तुति प्रमाण-पत्र रहना अनिवार्य है।