Skip to content

पर्यावरण संरक्षण के लिए जलवायु परिवर्तन गोष्ठी का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। वन विभाग के तत्वाधान में मतसा‚ ढढनी‚ भगीरथपुर‚ इजरी आदि गांव में गुरूवार को नमामि गंगे योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जलवायु परिवर्तन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा मेरी लाइफ एप के बारे में विस्तार से बताया गया।

रेंजर प्रेम प्रकाश चौबे ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा बचाओ, जल बचाओ, एकल प्लास्टिक का कम प्रयोग, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना है। कहा कि स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर स्वयं एवं पर्यावरण दोनों को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरी लाइफ एप का उद्देश्य दैनिक जीवन में सरल कार्यों के प्रभाव पर ज़ोर देकर पर्यावरण को बचाने में नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को इस योजना से जोड़ना है। इस दौरान उन्होंने मेरी लाइफ एप से अधिक से अधिक लोगों को जुडने की अपील की और कहा कि इस एप को प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर वन दरोगा जितेन्द्र यादव‚ वन दरोगा अशोक यादव‚ वन दरोगा रविकांत यादव आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।