Skip to content

जाम से कराह रहा स्टेशन बाजार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। सब्जी मण्डी होते रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर आए दिन जाम के झाम से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इस जाम से आम आदमी, व्यापारी, कारोबारी परेशान हैं। मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है और जाम लगने की वजह से यात्रियों की ट्रेनें भी छूट जा रही है।

ट्रेन के आते ही सवारी से भरे कई आटो एक ही साथ स्टैण्ड से निकलते है और ट्रेन से उतरकर दूर-दूर के व्यापारी सब्जी मण्डी में खरीददारी करने लगते है। जिससे बाजार में काफी भीड़ हो जाती है। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस भयावह स्थिति के कारण लोगो को चन्द दूरी तय करने में काफी समय लगने लगता है। इस समय लगन के वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी हुई है। वही जाम लगने का मुख्य कारण स्टेशन बाजार सब्जी मंडी के मुख्य मार्ग पर गांधी चौक के पास जहा तहां बाइक को खड़ा करना, बड़े वाहनों से मण्डी में समान उतारना व पटरियों पर अतिक्रमण तथा ठेले वालों का लबे सड़क पर ठेला लगाकर समान बेचना और जाम लगने पर ठेला को न हटा कर राहगीरों से दबंगई दिखाना है। कभी-कभी गांधी चौक के पास पिकेट पर पुलिसकर्मियों का न रहना भी जाम लगने के मुख्य कारणों में से एक है।
कभी कभी तो जाम इतना भीषण लगता है कि जाम को खोलने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। इस बाबत लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन के सख्ती से ही जाम से निजात मिल सकता है। बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलता है तो पटरी अतिक्रमण मुक्त हो जाती है तथा जाम नहीं लगता है। ज्योंहि यह अभियान बन्द होता है त्योंहि पटरी पर पुनः अतिक्रमण हो जाता है। जिससे लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है।