जमानियाँ (गाजीपुर)। रेल यात्री कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पटना-वाराणसी पैसेंजर (03298-03289) के पुन: संचालन के संदर्भ में मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर डिविजन को पत्रक सौपा।
अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना-वाराणसी पैसेंजर (03298-03289) का संचालन विगत कई माह से बंद है जिससे दैनिक यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। छोटे स्टेशन से रुकते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय-वाराणसी के लिये यह ट्रेन यात्रियों के लिए जीवन रेखा थी। जिससे व्यापारी, मरीज, कर्मचारी नियत समय पर गंतव्य तक पहुँचते थे किन्तु इसके बंद होने से सभी यात्री त्रस्त हो गये हैं। इसके संचालन का पुनः मांग किया गया है। जिस पर मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर डिविजन ने एक हफ्ते के अन्दन पं॰ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन तक चलवाने का आश्वासन दिया है। इसके संचालन से क्षेत्रीय यात्रियों सहित व्यापारी, मरीज व कर्मचारियों को काफी सहुलियत मिलेगी।