Skip to content

राष्ट्रीयकृत बैंक में छात्र-छात्राएं खुलवाएं अपना छात्रवृत्ति खाता

गाजीपुर 01 जून, 2023 (सू0वि0)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि निदेशालय, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश 29 मार्च, 2023 के क्रम में अवगत कराया गया है कि पिछड़ी जाति छात्रों को छात्रवृत्ति एवं प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति सम्बन्धित बैंक खाते को कियोस्क आधारित पेमेन्ट बैंक यथा किसी पेमेन्ट बैंक, एयरटेल पेमेन्ट बैंक तथा पेटीएम बैंक में खाता न खोले जाने तथा शिक्षण संस्थाओं के स्तर से छात्रों को अपने आधार नम्बर उक्त बैंको को खाते में सीडिंग की कार्यवाही न कराये जाने के निर्देश दिये गये है।

उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ें वर्ग छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाना है कि वह छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वह अपने बैंक खाते को कियोस्क आधारित पेमेन्ट बैंक यथा किसी पेमेन्ट बैंक, एयरटेल पेमेन्ट बैंक तथा पेटीएम बैंक में खाता न खोले जाने तथा अपने आधार नम्बर उनके बैंक खाता नम्बर में सीडिंग न करायें, पूर्व में यदि छात्रवृत्ति खाते उक्त बैंको में खोले गये है तो वह छात्र-छात्राएं अपने छात्रवृत्ति खाते को किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको में खोलना सुनिश्चित करेें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार असुविधा न हो।