जमानियां (गाजीपुर)। पवित्र हज के लिए यात्रा का सिलसिला शुरू हो चूका है इस क्रम में गाजीपुर जिले से भी हज यात्रियों का जत्था हज के सफ़र पर रवाना हो रहा है।
गांव, क़स्बा व शहर के लोग पवित्र हज के लिए जाने वाले अपने अजीजों और रिश्तेदारों को इस पवित्र कार्य के लिए अवसर मिलने पर उनका इस्तकबाल करने के साथ मुबारक बाद पेश रहे हैं, साथी नम आँखों से अलविदा कह रहे हैं और पवित्र हज को पूरा करके के सकुशल वापसी का कामना भी कर रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को ज़मानियां कस्बा से भी हज यात्रियों का एक जत्था हज के पवित्र यात्रा पर जाने के लिए घर से लखनऊ के लिए रवाना हुआ जो ४ जून को मक्का के लिए प्रस्थान करेगा। हज इस्लाम धर्म के पांच मुख्य विन्दुओं में से एक है. हर मोमिन बंदा पर हज फर्ज है जो हज यात्रा का खरच उठाने में सामर्थ्य रखता है . यह सफ़र ४० दिन का होता है। इस सफर के दौरान हाजी मक्का मोअज़्ज़मा और मदीना मनव्वरा के विभिन्न स्थानों का ज़्यारत (दर्शन) करते है और इबादत करके अपने गुनाहों की माफी तलब करते हैं। मुक़दस हज के लिर पूरी दुनियां से आए मुसलमान मक्का मोअज़्ज़मा में 9 जिल्हिज़्ज़ा को एकत्र होने है और हज के अंतिम अरकान को पूरा करते है।