जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत प्रस्तावित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह संयोजकत्त्व में जल संरक्षण हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से गोष्ठी सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ.संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम जल बना नहीं सकते और इसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। इसलिए हमें संकल्पित होकर जल बचाएं जिससे हमारा कल बचा रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो.अरुण कुमार ने कहा कि धरती पर कुल 71 प्रतिशत जल है जिसका मात्र एक प्रतिशत पीने योग्य है। इससे भी हम जल की उपादेयता को समझ सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने कहा कि जल के बिना जीवन असंभव है।उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया… मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं। मैं यह भी शपथ लेता हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग करूंगा तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करने। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवारजनों,मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
शपथ कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, राकेश चौबे, इंद्रभान सिंह, बलिराम सिंह, रवि उद्यान, पेंगुला प्रासर, दिग्विजय सिंह, विरेंद्र कुमार राय राजभर, सिम्मी, प्रीति गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।