Skip to content

बीट प्लास्टिक पालूशन हम सबके लिए अनिवार्य, अन्यथा जीवन खतरे में-प्रो.अरुण कुमार

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रो अरुण कुमार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूक उत्पन्न करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम ‘बीट प्लास्टिक पालूशन’ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करते हुए इसके बेहतर विकल्प पर सोचने का समय आ गया है। अब अगर हम इससे चूके तो बिगड़ते पर्यावरण की स्थिति में हमारा जीना दूभर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दिन प्रति दिन दूषित होता जा रहा है।जिसके
परिणामस्वरूप ग्लोबल वार्मिंग,खराब हवा के कारण श्वास हृदय फेफड़े की बीमारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस भीषण स्थिति से निबटने के लिए सबको प्रति वर्ष एक वृक्ष लगाने,तालाब,नदी तथा पोखरे को दूषित होने से बचाना होगा,जल के दुरुपयोग से बचना होगा,बिजली/ऊर्जा का संरक्षण करना होगा,पालीथिन का उपयोग बंद कर,पर्यावरण के मित्र पशु पक्षियों का ख्याल रखकर एवं पेट्रोल डीजल चालित वाहन के स्थान पर साइकिल का प्रयोग कर हम पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं और विश्व मानवता को खुशहाल बना सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभकामना देते हुए सबसे अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, पेंगूला प्रासर, पप्पू कुमार, अवधेश कुमार, सिम्मी कुमारी, गुड़िया भारती, दीपा सिंह, ममता, रानी आदि मौजूद रहे।