जमानियां (गाजीपुर)। बाढ़ से पूर्व गंगा तट का गुरुवार को एसडीएम डॉ० हर्षिता तिवारी ने एई व जेई संग स्थलीय निरीक्षण किया तथा नगर के कंकडवा घाट एवं जीवपुर गांव में बने कटान निरोधक कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गंगा तट पर चल रहे कटान निरोधक परियोजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण किया जा सके और लोगों को बाढ़ की स्थिति में परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जीवपुर गांव में गंगा तट पर चल रही परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें गंगा घाट के अप एवं डाउन स्ट्रीम पर 9 जीयो ट्यूब कटर बनाये जाने है। घाट के अप स्ट्रीम पर 6 और डाउन स्ट्रीम पर तीन जीयो ट्यूब बनाया जायेगा। जिसमे से अप स्ट्रीम में एक कटर बन चुका है जबकि दो पर कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि इसके बन जाने से कटान कम होगी और घाट की सुरक्षा‚ श्मशान स्थल‚ आश्रम स्थल सहित क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ जाएगी। इस अवसर पर एई शशी कुमार‚ जेई संतोष यादव‚ जेई श्वेता कुमारी आदि मौजूद रहे।