जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता गोरखनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को बार भवन में आपात बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में आये दिन हो रहे अधिवक्ताओं के ऊपर प्राणघातक हमला व दिनदहाड़े न्यायालय में हुई गोली बारी की घटना का घोर निंदा करते हुए प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरूद्ध काफी रोष प्रकट किया गया तथा महामहिम राज्यपाल को संबोधित पाँच सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार रामजी को सौपा गया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गोरखनाथ ने कहा कि प्रदेश में आये दिन अधिवक्ताओं के उपर प्राणघातक हमले हो रहे है। 7 जून को मेरठ में महिला अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई तथा लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। प्रदेश में आये दिन हो रहे अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न को रोकने हेतु प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बेहतर साबित नहीं हो रही है। उपरोक्त घटनाओं पर त्वरित रोक लगाते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा का व्यापक इन्तजाम तथा प्रदेश में राजस्थान राज्य की तरह ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय। कोर्ट रूम एवं सम्पूर्ण कोर्ट परिसर को सी०सी०टी०वी० कैमरा से लैश करते हुए आत्म सुरक्षा हेतु अधिवक्ताओं को शस्त्र लाईसेन्स निर्गत किया जाय। जिससे अधिवक्ताओं की पूर्ण सुरक्षा हो सके। उक्त मौके पर इस अवसर पर उमाकांत द्वीवेदी‚ प्रेम शंकर तिवारी‚ पंकज तिवारी‚ अशोक यादव‚ फैसल होदा‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ काजी शकील‚ मोहम्मद इमरान‚ बरजंगी यादव‚ उदय नारायण सिंह‚ मेराज हसन‚ कमलकान्त राय‚ अरविंद राय‚ रामजी राम आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। संचालन सचिव अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
अधिवक्ताओं द्वारा किया माँग
1.यह कि प्रदेश में हो रहे अधिवक्ताओं के उपर आये दिन प्राणघातक हमले व
उत्पीडन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये।
2.यह कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक इन्तजाम आदि किया
जाये।
3.प्रदेश में राजस्थान राज्य की तरह ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय।
4.यह कि कोर्ट रूम एवं सम्पूर्ण कोर्ट परिसर में सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जायें।
5.यह कि आत्म सुरक्षार्थ अधिवक्ताओं को शस्त्र लाईसेन्स निर्गत किया जाये।
उपरोक्त माॅगों के सम्बन्ध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से पूरा कराने की मांग की गई।