Skip to content

ईएमयू पैसेन्जर ट्रेन का हुआ पुनः संचालन

जमानियां (गाजीपुर)। काफी लम्बे समय से बन्द 32098 ईएमयू पैसेन्जर ट्रेन के पुनः संचालन करने की रेल यात्री कल्याण समिति की मांग रविवार को पूरी हो गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अप 32098 ईएमयू पैसेन्जर ट्रेन के पहुँचते ही रेल यात्री कल्याण समिति के पदाधिकारी, सदस्य सहित क्षेत्रीय नागरिकों ने गार्ड और ड्राइवर का माल्यार्पण व मुख मीठा कराकर भव्य स्वागत किया।

ज्ञात हो कि रेल यात्री कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने 30 मई को पटना-वाराणसी पैसेंजर (03298-03289) के पुन: संचालन के संदर्भ में मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर डिविजन को पत्रक सौपा था।
पत्रक के द्वारा बिगत कई माह से बन्द पटना-वाराणसी पैसेंजर (03298-03289) का पुनः संचालन करने की मांग की गई थी। जिससे दैनिक यात्रियों की परेशानी दूर हो सके।
अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना-वाराणसी पैसेंजर (03298-03289) का संचालन विगत कई माह से बंद था। जिससे दैनिक यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। छोटे स्टेशन से रुकते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय-वाराणसी के लिये यह ट्रेन यात्रियों के लिए जीवन रेखा थी। जिससे व्यापारी, मरीज, कर्मचारी नियत समय पर गंतव्य तक पहुँचते थे किन्तु इसके बंद होने से सभी यात्री त्रस्त हो गये थे। इसके संचालन का पुनः मांग पत्रक देकर किया गया था। जिस पर मण्डल रेल प्रबंधक दानापुर डिविजन ने एक हफ्ते के अन्दन पं॰ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन तक चलवाने का आश्वासन दिया था, जो आप पूरा हो गया। इसके संचालन से क्षेत्रीय यात्रियों सहित व्यापारी, मरीज व कर्मचारियों को काफी सहुलियत मिलेगी। उक्त मौके पर डॉ विजय श्याम पाण्डेय, सरदार हरप्रित सिंह, प्रमोद पाण्डेय, राजू होदा, रविन्द्र कुमार, जितेन्द्र जायसवाल, पंकज निगम, मनीष यादव, राहुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।