Skip to content

अशुद्ध पेयजल की वजह से 80% बीमारियां होती है-अरुण पांडेय

जमानियां ( गाजीपुर)। विकासखंड में सोमवार को राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन तथा नमामि गंगे ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से जल जीवन मिशन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जल के महत्व एवम जल की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बताया।

सहायक विकास अधिकारी अरुण पांडेय ने कहा कि अशुद्ध पेयजल की वजह से 80% बीमारियां होती है। जीवन में शुद्ध पेयजल एवम स्वच्छता को अपना कर जीवन की आधे से अधिक बीमारियों को अलबिदा किया जा सकता है। जल जीवन मिशन के जरिए हम सभी आने वाले कल को सुरक्षित कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को हम जल उपलब्ध करा सकें।जल की कमी दिनों दिन होती जा रही है। जिसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस अवसर पर सचिन सिंह, दिलशाद, श्याम शुक्ला, नीरज, सुनील, प्रतीक सिंह, अवनीश यादव, विशाल शुक्ला, शिवम तिवारी, सिद्ध प्रताप आदि सहित विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।