जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कैम्प में शनिवार तक 112 किसानों ने अपनी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कैम्प में त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया।
ज्ञात हो कि भारत सरकार की जनहितकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानो को संतृप्त करने के लिए तहसील मुख्यालय पर शासन द्वारा 13/6/23 से 23/6/23 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैम्प का आयोजन कर पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कृषि विभाग, डाक विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त प्रतिनिधि उपस्थित रहकर पीएम किसान योजना के पात्र किसानों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। किन्ही कारणों से जिनका जमीन पोर्टल पर नहीं चढ़ पाया है उसका भूमि अंकन, आधार से मोबाइल नम्बर जुड़े होने पर ई-केवाईसी, डाक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा तुरन्त खाता खोल कर एनपीसीआई व ओपन सोर्स से पंजीकरण की त्वरित जाँच करके आगे की कार्यवाई कैम्प के माध्यम से की जा रही है। जिससे किसान की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान हो सके। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान, बीडीसी, कोटेदार को भी ई-केवाईसी, भूमि अंकन तथा एनपीसीआई से सम्बंधित सूची उपलब्ध करा दी गई है एवं कृषि विभाग के कर्मचारी गांवों में कैम्प करके लोगों को जागरूक भी कर रहे है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक यथाशीघ्र किसान बन्धु अपनी समस्याओं का समाधान करा लें। कैम्प में जितेन्द्र यादव, अमित प्रकाश सिंह, जितेन्द्र सिंह व डाक विभाग से अनुप सिंह, राहुल कुमार उपस्थित रहे।