नगसर (गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के बेमुआ गाँव में रविवार की भोर में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक किराना की दुकान व एक झोपड़ी जलकर राख हो गया, इस अगलगी में करीब एक लाख के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी ने अगलगी की रिपोर्ट बना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के ही पिडित चंदन राजभर रोज की तरह शौच करने गये थे कि अचानक उनके एक रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग ग ई,जिससे उसमें रखा घर गृहस्थी का पूरा समान, जल गया।इसी तरह इसी गाँव के ही मानिक चंद कुशवाहा जिनकी किराना की दुकान मकान में किए है। आज भोर में अचानक धू धू कर जलने लगा,लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही आग की लपटो से पूरा दुकान जल उठा, कडे मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका ।मगर तब तक सब राख हो चुका था। इस अगलगी में दोनों पिडितों को घर गृहस्थी के साथ ही करीब एक लाख से अधिक का नुकसान उठाना पडा है।