Skip to content

60 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जमानियां (गाजीपुर)। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को 60 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें कस्बा बाजार से 20 और 40 ग्रामीण क्षेत्रों से 40 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रविरंजन ने बताया कि मेले में लोगों की सेहत की जांच की गई। जिसमें भीषण गर्मी के कारण लू लगने और उल्टी, बुखार से पीड़ित 60 मरीजों का जांच के बाद दवा देकर इलाज किया गया। जिसमें मरीजों व अभिभावकों के साथ आए बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में परिवार नियोजन के बारे में जानकारी व सलाह दी गई तथा परिवार नियोजन के साधनों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कमला यादव, महेंद्र सिंह, मोहित कुमार, सुनील भास्कर, सुबास गुप्ता आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।