जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जून 2023 को बार एसोसिएशन के द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाजरी के कम में असहनीय गर्मी के कारण पारित न्यायिक बहिष्कार के प्रस्ताव का उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार के द्वारा किये गये अनादर व अधिवक्ताओं के विरूद्ध किये गये अमर्यादित व्यवहार की घोर निन्दा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के कृत्य के विरोध में अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत रहेगें तथा इसी क्रम में 23 जून 2023 को पूर्ण रूप से कलम बन्द हड़ताल करेगें एवं बार संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल उपरोक्त प्रकरण के सन्दर्भ में जिलाधिकारी से समय लेकर 20 जून व 21 जून को मिलेगा। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडीएम व तहसीलदार के विरुद्ध नारे बाजी की। उक्त मौके पर सचिव अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह, बजरंगी यादव, फैसल होदा, मुनेश सिंह, रविप्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, वृजेश ओझा, कमलकांत राय, पंकज तिवारी, मेराज खाँ, आजाद खाँ, संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।