Skip to content

उर्वरकों की बिक्री कृषकों में निर्धारित मूल्य पर ही किया जाय

गाजीपुर 21 जून, 2023 (सू0वि0)। जनपद स्थित विकास भवन सभागार में बुद्धवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कृषकों द्वारा फसल बीमा, पशुओं को टीका, नलकूप/नहर, बिजली की समस्या, उठायी गयी, जिनके सम्बन्ध में उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा समस्या का निराकरण किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी, उप कृषि निदेशक, कार्यकारी मत्स्य पालन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा अपने- अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और यह भी अनुरोध किया गया कि किसान भाई उक्त समस्त योजनाओं का अपने माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को विभागीय योजनाओं से जोड़ने का कार्य करें खरीफ वर्ष 2023-24 हेतु उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण के सम्बन्ध में सर्वं जनपद के समस्त थोक विक्रेताओं, का उर्वरक कम्पनियों के क्षेत्रीय प्रबन्धक, एवं उर्वरक से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देशित किया गया कि उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग न किया जाय। उर्वरकों की बिक्री कृषकों में निर्धारित मूल्य पर ही किया जाय। यूरिया, डी०ए०पी० आदि अनुदानित उर्वरकों की बिक्री कृषकों में शत-प्रतिशत पी० ओ० एस० मशीन से की जाय। तथा उर्वरक विक्रेता किसी भी दशा में अपने पास उर्वरक का अनावश्यक भण्डारण स्थानीय स्तर पर कर कृत्रिम अभाव की स्थिति उत्पन्न न करें। कृषकों को उर्वरक का वितरण जोत एवं उर्वरक संस्तुति के अनुसार ही किया जाय। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि यदि उपरोक्त का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन मानते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक, उप कृषि निर्देशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एआर को- आपरेटिव, पी० सी. एक. प्रबन्धक, क्षेत्रीय प्रबन्धक इसको, एवं जनपद के समस्त उर्वरक थोक विक्रेता उर और कम्पनियों के समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे।