जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलम बन्द हड़ताल से वादकारियों व अन्य कार्य कराने आये लागों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि 19/06/23 को बार एसोसिएशन ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाजरी के क्रम में असहनीय गर्मी के कारण पारित न्यायिक बहिष्कार के प्रस्ताव का उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार के द्वारा किये गये अनादर व अधिवक्ताओं के विरूद्ध किये गये अमर्यादित व्यवहार की घोर निन्दा करने के साथ ही समस्त अधिवक्तागण उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के कृत्य के विरोध में अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत रहेगें तथा 23/06/2023 को पूर्ण रूप से कलम बन्द हड़ताल करेगें एवं बार संघ का एक प्रतिनिधि इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी से मिलेगा।
प्रस्तावित कलम बंद हड़ताल का असर सब रजिस्टार में देखने को मिला जहाँ कार्यालय में मुआयना की पर्ची व पंजीयन तक नहीं हुआ। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान बार एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया कि अधिकारियों के कार्य व्यवहार व तहसील में प्राइवेट कमियों के हटाने तक यह बहिष्कार जारी रहेगा। उक्त मौके पर उमाकांत द्विवेदी‚ प्रेम शंकर तिवारी‚ पंकज तिवारी‚ अशोक गुप्ता‚ फैसल होदा‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ काजी शकील‚ मोहम्मद इमरान‚ बरजंगी यादव‚ ज्ञानसागर श्रीवास्तव, उदय नारायण सिंह‚ मेराज हसन‚ कमलकान्त राय‚ अरविंद राय‚ राजेश गुप्ता, रामजी राम,सुनील कुमार, चन्द्रशेखर पाण्डेय, घनश्याम सिंह, रवि प्रकाश, मुनेश सिंह ,जय प्रकाश, अमरनाथ आदि अधिवक्ता उपस्थिति रहे। अध्यक्षता गोरखनाथ सिंह व संचालन सचिव अशोक कुमार सिंह ने किया है।