Skip to content

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, एन एच 124 सी को किया जाम

गहमर (गाजीपुर)। विगत कई महीनों से विद्युत की जर्जर व्यवस्था से आक्रोशित गहमर के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के पूरब पोखरा के पास नेशनल हाईवे 124 सी को जाम कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में 4 महीने के अंदर जर्जर व्यवस्थाओं को ठीक करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया गया।

ज्ञात हो कि गहमर में विगत कई माह से विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो गई है विद्युत कटौती और लोकल फाल्ट से परेशान ग्रामीण शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर बैठ गए और सड़क को जाम कर दिया। सड़क के जाम होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगी। ग्रामीण बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। धरना शुरू होने के करीब 5 घंटे बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन को भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने अपनी 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिस पर एक्स ई एन ने 4 महीने का समय लेते हुए सारी व्यवस्थाओं को ठीक करने का आश्वासन दिया । एक्सईएन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। उक्त अवसर पर एसडीएम राजेश प्रसाद सी ओ विधि भूषण मौर्य सहित गहमर और दिलदारनगर की भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
आंदोलन में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, प्रशांत सिंह, सुधीर गहमरी, उमेश सिंह, कुणाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आनंद मोहन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।