गाजीपुर 04 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को तहसील एवं ब्लाक स्तर पर स्वालंबन कैम्पों का आयोजन कराते हुए अधिकाधिक लाभार्थियों को संतृप्त/लाभान्वित करने तथा उसमें लाभान्वित व्यक्तियों की सूचना मिशन शक्ति स्प्रेडशीट पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के अनुपालन में कैंप में समस्त अधिकारी, कार्मिक जिन्हें फार्म भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है एक ही स्थान पर कैम्प में शामिल होंगे। विकास खण्डवार कैम्प किये जाने का विवरण निम्नवत इस प्रकार है। जिसमें सदर विकास खण्ड में दिनांक 05.07.2023, देवकली में 07.07.2023, करण्डा में 12.07.2023, कासिमाबाद में 14.07.2023, मुहम्मदाबाद में 19.07.2023, भावरकोल में 21.07.2023, रेवतीपुर में 26.07.2023, सैदपुर में 28.07.2023, बाराचवर में02.08.2023, मनिहारी में 04.08.2023, सादात में 09.08.2023, भदौरा में 11.08.2023, जखनियॉ में 16.08.2023, जमानियॉ में 18.08.2023, बिरनों में 23.08.2023, एवं मरदह में दिनांक 25.08.2023 को लगाया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त तिथियों को विकासखण्ड परिसर में कैम्प से संबंधित समस्त व्यस्थाये कराने के साथ ही साथ कैम्प का प्रचार प्रसार तथा अधिकाधिक लाभार्थियों को संतृप्त/लाभान्वित करने तथा उसमें लाभान्वित व्यक्तियों की सूचना महिला शक्ति केन्द्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि सूचना मिशन शक्ति स्प्रेडशीट पर अपडेट की जा सके।