Skip to content

अचानक विद्युत तार टूट कर गिर जाने से मचा अफरा-तफरी

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इण्टर कालेज व हिंदू पीजी कॉलेज जाने वाले रास्ते पर मंगलवार की पूर्वाह्न अचानक विद्युत तार टूट कर गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। संयोग ही था कि कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार हिन्दू पीजी कालेज में बीएड व हिन्दू इण्टर कालेज में डीएलएड की परीक्षा चल रही थी। बीएड की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे समाप्त हुई तो परीक्षार्थी बाहर निकलने लगे तभी रास्ते के उपर से गुजर रही जर्जर एलटी तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। जिससे परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सक्रियता से कोई हादस नहीं हुआ। ज्ञात हो कि जर्जर तार को बदलने के लिए स्थानीय लोगों सहित कालेज प्रशासन ने विद्युत विभाग से गुहार लगाई लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। जर्जर तार टूटने पर विभाग सिर्फ मरम्मत कर देता है लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर टूट जाता है। मरम्मत व टूटने का सिलसिला सालों से जारी है। कालेज मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों का आवागमन होता रहता है इसके बाद भी विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। प्राचार्य प्रो० अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ ने बताया कि जर्जर तार को बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता को मई माह में ही पत्र भेजा गया था लेकिन आज तक विभाग द्वारा तार नहीं बदला गया। जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि कालेज मार्ग का यथाशीघ्र तार बदलवाया जायेगा।