जमानियाँ (गाजीपुर)। मां गंगा उत्तर वाहिनी सेवा समिति के तत्वावधान में जमदग्नि-पशुराम घाट पर सावन माह के प्रथम सोमवार पर जल भरने आये कावरियों के लिए रविवार की देर शाम भण्डारे का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर सिंह द्वारा मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर भण्डारे का शुभारंभ किया गया और अपने हाथों से प्रसाद का वितरण कर समिति के लोगों को ऐसा आयोजन करने के लिए उत्साह बढ़ाया और हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। घाट पर मौजूद सभी कांवरियों व आमंत्रित अतिथि का समिति के अध्यक्ष कमलचंद बाबा जी ने आभार प्रगट किया।
ज्ञात हो क्षेत्र के महेवा ग्राम स्थित महेश्वर धाम शिव मंदिर व बिहार प्रान्त के ग्राम वैधनाथ स्थित शिव मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में स्थित शिवालयों पर जल चढ़ाने के कांवरियो का कई जत्था दूर-दराज से जमदग्नि-पशुराम घाट पर जल भरने के लिए आता है। कांवरियों को रहने व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा किया जाता है। कांवरियों के लिए घाट पर टी स्टाल भी लगाया गया था। उक्त मौके पर वैंकेटेश्वर जायसवाल, गोपाल जायसवाल, पत्रकार आजाद, अमित चौरसिया, प्रमोद यादव, सत्यप्रकाश वर्मा, सभासद सचिन वर्मा, सतीश वर्मा, दिलीप वर्मा, जयराम गुप्ता, टेवन गुप्ता, बबलू गुप्ता, सोनू पटवा, भगवान दास, सुरेन्द्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।