जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली के बगल से गुजर रही नवनिर्मित जमानियाँ-दरौली सम्पर्क मार्ग पर पुराने कोल्ड स्टोर के सामने सड़क पर स्थित बिजली का खम्भा हादसे को आमंत्रित कर रहा है। पीडब्लूडी विभाग व विद्युत विभाग सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है।
ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों का आवागमन सुमग हो गया लेकिन हेतिमपुर गॉव के पास सड़क पर मौजूद हाईटेंशन विद्युत पोल से हादसे का डर हमेशा बना हुआ है। सड़क निर्माण में इस तरह की घोर लापरवाही से आमजन हतप्रभ है। केन्द्रीय सड़क परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन में स्पष्ट रूप से सड़क निर्माण के दौरान सड़क सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है। लेकिन पीडब्लूडी द्वारा सड़कों के निर्माण में इसकी उपेक्षा की जाती है। पूर्व में इस सड़क के किनारे विद्युत खम्भा था लेकिन चौड़ीकरण के लिए सड़क का प्रस्ताव पास हुआ और सड़क का जब निर्माण शुरू हुआ तो निर्माण से पूर्व बिजली के खम्भें को हटाया नहीं गया बल्कि खम्भें को सड़क में लेकर निर्माण कर दिया गया। सड़क पर बनाये गये ब्रेकर, मोड़ या अन्य अवरोध के लिए वाहन चालकों को सचेत करने के लिए रेडियम की पट्टी भी कही नहीं लगाई गई है। जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इस सड़क पर चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा भारी वाहनों सहित साइकिल चालकों का आवागमन दिन- रात होता है। वाहन चालक के थोड़ा सा भी अनियंत्रित होने की स्थिति में सड़क के बीच में स्थित इस खंभे से टकराकर जान भी जा सकती है। लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खंभे में वाहन चालकों को सचेत करने के लिए रेडियम की पट्टी भी लगाना जरूरी नहीं समझा गया है। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के एसडीओ विजय यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी हमे नहीं है। स्थलीय जाँच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।