जमानियां ( गाजीपुर)। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को भाकपा माले अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना एवं सभा के माध्यम से उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित करते पत्रक दिया गया।
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने ड्रोन कैमरा से गांव गांव सर्वे किया कि जो आदमी जिस जमीन पर बाप दादा के जमाने से बसा है। उसको घरौनी का कागज दिया जाएगा। आज कागज देने के बजाय भाजपा सरकार गरीबों को ही भू माफिया घोषित कर उनके घरों पर बुलडोजर चला रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और अपराधी, बड़े बड़े भू माफिया से पुलिस गठजोड़ चरम पर है। जमानिया तहसील के अंतर्गत ग्राम गायघाट, धुसका, घरोहिया, जबुरना, तियरी, सेनूरा, दरौली, रसूलपुर, शेरपुर, बरूईन, बड़े सर, बुढ़ाडीह, भैदपुर, कसेरा, कालनपुर, मथारे, देवरिया, धढ़नी, मलसा, इजरी, फूल्ली, पचोखर, लहुआर, गोहदा, सुहवल, सोनहरिया आदि ग्राम में मुसहर, दलित एवं अन्य समाज के कमजोर लोग बाप दादे के जमाने से जिस जमीन पर बसे हैं। उस जमीन पर घरौनी का कागज आज तक उन्हें नहीं दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किल के थाना नगसर हाल्ट की पुलिस ने 25 जून को ग्राम बभनौलिया से गोरख बनवासी और मंगरू कनौजिया को गिरफ्तार कर थाने में ला कर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीट कर अधमरा कर बेहोशी हालत में बिना मेडिकल उपचार कराए। गांव बस्ती के किनारे 27 जून को फेक कर परिवार और बस्ती के लोगों को जेल भेजने की धमकी देते हुए चले गए। जिसमें आज तक गोरख बनवासी और मंगरू कनौजिया को थाना नगसर हाल्ट में बेरहमी से बरबर पिटाई करने वाले थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के नाम मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
जमानिया तहसील के अन्तर्गत भू माफियाओं के इशारे पर ग्राम गरुआ मकसूदपुर में दलित बस्ती से लेकर ग्राम तियरी में श्याप्यारी देवी व शेषनाथ प्रजापति के घरों को गिराने की नोटिस जारी कर तहसील प्रशासन उत्पीड़न की कार्रवाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर तियरी में कैलाश सिंह आदि दर्जनों दबंग भू माफियाओं का तीन मंजिला मकान पोखरी, तलाब, भीटा पर बना हुआ है, और आज भी हलका लेखपाल की मिलीभगत से नया निर्माण कार्य हो रहा है। जमानिया तहसील के अंतर्गत ग्राम किशुनिपुर में जमानिया से दिलदारनगर व किशुनीपुर मुख्य मार्ग के किनारे राघवानन्द पाण्डेय ने जय गुरुदेव का झंडा गाड़ कर बड़े पैमाने पर ग्राम समाज और गरीबों के नाम का पट्टे की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर रहा है और तहसील के अधिकारी खुलेआम कब्जा करा रहे हैं। जमानिया तहसील के अंतर्गत ग्राम गरुआ मकसूदपुर के नौजवान जयप्रकाश पुत्र चतुरी राम जो हमारी पार्टी की युवा संगठन के सदस्य हैं, उसके ऊपर राजनीतिक द्वेष के कारण भू माफियाओं के प्रभाव में आकर स्थानी सुहवल थाना की पुलिस फर्जी गुंडा एक्ट की कार्रवाई में लगी है। जमानियां तहसील के अन्तर्गत ग्राम तियरी में सूबेदार कुशवाहा की गली में गड्ढा खोदकर एवं अवरोध खड़ाकर पुलिस की सह पर दबंग ने आवाजाही में बांधा कर दिया है। जमानियां तहसील के अन्तर्गत सभी गांवों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीबों के नाम 40-50,60 हजार रुपए का बिजली बिल भेज कर उनके घरों का बिजली कनेक्शन काटकर रात के अंधेरे में रहने को मजबूर कर उत्पीड़न की कार्रवाई बिजली विभाग कर रहा है। जबकि पंजाब व दिल्ली में घरेलू बिजली 200 यूनिट व कृषि कार्य के लिए फ्री बिजली है।
सभा में प्रमुख रूप से कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, शशिकांत कुशवाहा, जगबली राजभर, महेंद्र राम, उदयनरायन, रामनगिना पासी, लालू बिन्द, बुच्चीलाल, रारामॶवध बिन्द, रामनाथ बनवासी, संजय बनवासी, गोरख बनवासी, मंगरू कनौजिया, श्यामप्यारी, अखिलेश मौर्य, बिनोद गुप्ता, लालजी बनवासी, पांचरतन मौर्य, जयप्रकाश, रविन्द्र यादव, सुबेदार राम, आदि लोगों ने सम्बोधित किया सभा की अध्यक्षता बुच्चीलाल और संचालन विजयी बनवासी ने किया।