गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के रामपुर-कनवा-सेवराई ग्राम स्थित स्व०चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक फार्मेसी कालेज प्रांगण में गुरुवार को एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस पर एनसीसी आर्मी व नेवी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह की उपस्थिति में पर्यावरण संतुलन रखने के साथ ही धरा को हरा-भरा बनाने के लिए मानक के अनुरूप जगह-जगह विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर संरक्षण का शपथ लिया।
कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष पौधरोपण व संरक्षित करने की अपील करते हुए मुख्य अतिथि मन्नू सिंह ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष मानव को बेहतर जीवन देने के साथ ही बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करता है, इसलिए पौधरोपण अतिआवश्यक है तथा रोपित पौधे का संरक्षण तब तक किया जाय जब तक पौधा वृक्ष न बन जाय। वन राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक प्रगति ही नहीं करता बल्कि मानव जीवन को सुखमय बनाते हुए अक्षय ऊर्जा के स्त्रोत हैं। वन व पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा तभी कल सुरक्षित व संरक्षित रह सकता है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है। एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एकता और अनुशासन के द्वारा ही देश का विकास सम्भव है।
उक्त मौके पर प्राचार्य अरविन्द दुबे, प्रबन्धक एचडीएफसी बैक अवनीश सिंह, हेमन्त शुक्ला, बिट्टू, गोल्डी, विकाश सिंह, अनिल यादव सहित कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।