जमानियाँ(गाजीपुर)। गंधुतालुका क्षेत्र के दर्जनों को जोड़ने वाली नईबाजार-देवैथा सीसी सम्पर्क मार्ग धुस्का तिराहे के पास एक लेन एक फुट उपर उठ जाये व दूसरा लेन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। निर्माण काल के कुछ ही वर्षो बाद सीसी सड़क का क्षतिग्रस्त होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि नईबजार-देवैथा सम्पर्क मार्ग का निर्माण भाजपा सरकार के प्रथम कार्यकाल में करोड़ों की लागत से हुआ था। निर्माण पूरा हो जाने के कुछ ही महीने बाद जगह-जगह दरारे आ गई थी। मानक विहीन निर्माण कार्य को छिपाने के लिए दरारों को भर दिया गया लेकिन धुस्का तिराहे पर धुस्का माइनर की पुल पर सीसी सड़क का एक लेन एक फुट उपर जाना तथा दूसरा लेन क्षतिग्रस्त हो जाना मानक विहीन निर्माण कार्य का पोल खोल दिया है।
जानकारी होने के बाद भी विभाग मौन साधे हुए है तथा क्षेत्रीय लोग क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन के लिए मजबूर है। हालांकि ग्रामीण सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ पत्थर रख दिये है लेकिन विभाग आज भी उदासीन बना हुआ है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद भी व्यवस्थाएं ज्यों का त्यों बना हुआ है। सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों तरफ बड़ा पत्थर रख दिया गया है लेकिन आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। क्षेत्रीय लोग टूटे स्थान पर धीरे करके निकल जा रहे है लेकिन दूर-दूराज के लोग तेज रफ्तार से आ रहे है तथा एकाएक क्षतिग्रस्त मार्ग देखकर ब्रेक लगा रहे है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस सड़क के चौड़ीकरण व सीसी निर्माण से गंधुतालुका क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के लोगों का वर्षो की जलालत समाप्त हो गई लेकिन सीसी सड़क के टूटने पर डर सता रहा है कि मरम्मत कार्य समय रहते पूरा नहीं हुआ तो यह सड़क धीरे-धीरे अपने पहले स्वरूप में न पहुँच जाये।