Skip to content

बाघ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर बांड में गंगा किनारे सरपत में शुक्रवार की सुबह बाघ दिखाई देने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गये। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई।

ज्ञात हो ग्रामीण सुबह में गंगा किनारे की तरफ गये तो सरपत को हिलता देख जानने के उत्सुक हुए। धीरे-धीरे सपरत के पास पहुंचे तो दूर से बाघ की तरह एक जंगली जानवर को देखकर भयग्रस्त हो गये तथा गाँव की तरफ भागे। ग्रामीणों ने बाघ देखे जाने की सूचना ग्राम प्रधान दयाराम को दी। सूचना पर विश्वास करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे सहित वन दरोगा रविकांत यादव, सैमुद्दीन अहमद, वन रक्षक व अम्बिका यादव मौके पर पहुंचे जहां पहले से ही ग्रामीणों की भीड़ मौजूद थी। वन विभाग की टीम ने सरपत के पास पहुँच कर जंगली जानवर को वहाँ से निकालने का प्रयास किया तो वहाँ वह जानवर निकलकर नदी की तरफ भागा। भागते हुए जानवर को वन विभाग ने लकड़बग्घा बताया तब ग्रामीण राहत की सांस लिये।

पंजे का निशान

इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे बताया कि इस क्षेत्र में लकड़बग्घा देखा गया है। उन्होंने ग्रामीण से अपील किया अपने छोटे बच्चों, पालतू जानवरों यथा मुर्गी, बतख, बकरी इत्यादि की सावधानी पूर्वक सुरक्षा करें।