Skip to content

छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी

गाजीपुर 14 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार 14.07.2023 को अपराह्न 02ः00 बजे से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार जमानियां, गाजीपुर में किया गया। जिसमें स्वप्न आनंद, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविज जज (वरिष्ठ संवर्ग) गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु रिसोर्स पर्सन के रूप में नामित नवीन कुमार राय व खुर्शीदा बानों द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद छात्राओं/महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
प्रभारी सचिव श्री स्वप्न आनंद के द्वारा उपस्थित छात्राओं/महिलाओं को निम्नलिखित पंक्तियों के माध्यम से प्रोत्साहित किया-

“अब चांद उतना नही जितना हम दिखाते है,
आसमां उतना नही जितना हम बताते है,
चांद तारों को छूने की बारी अब आपकी है,
क्योकि ये दुनिया आधी आपकी है”।

साथ ही साथ विधिक रूप से साक्षर करते हुए बताया कि महिलाओं के अधिकरों का हनन ना हो इसलिए आवश्यकता है कि महिलाएं पूर्ण रूप से जागरूक हो। यदि महिलाएं पूर्ण रूप से जागरूक होगी तो उन्हे कानून के पास आने की आवश्यकता ना के बराबर पडे़गी एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की बात भी कही। शिविर में महिला डाक्टर के द्वारा सर्वाइक कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए सावधानी एवं उपचार के बारे में बताया गया। शिविर में छात्राओं/महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं छात्राओं/महिलाओं के द्वारा कहां गया कि ऐसे शिविरों में छात्र/पुरूषों को भी सम्मलित किया जाए जिससे कि महिलाओं के अधिकारों का हनन/दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में उनको भी जागरूक किया जा सकें।

आयोजित शिविर में डा0 हर्षिता तिवारी एसडीएम जमानियां, धीरेन्द्र यादव तहसीलदार, अवनीश कुमार मौर्य नायब तहसीलदार, डा0 मनीषा सिंह महिला डाक्टर व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण जमानियां, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक ईश्वर दयाल भारती, अवधेश शर्मा तथा पराविधिक स्वयं सेवक विरेन्द्र कुशवाहा, दीपक कुमार, शिल्पी सिंह, मो0 मोजिब खां, शालिनी राय लेखपाल, शिल्पा सिंह लेखपाल, बबली यादव लेखपाल एव लक्ष्मी यादव लेखपाल भी मौजूद रहे। उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसके उपरान्त सूक्ष्म जलपान के साथ शिविर का समापन किया गया।