Skip to content

माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 20 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त

गाजीपुर 14 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला कौशल विकास योजनान्तर्गत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 20 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इस योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित कारीगारों/शिल्पकारों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराये जाने का प्राविधान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुए बनाना, सजावटी वस्तुए बनाना, खिलौने एवं मूर्तियॉ बनाना, मिट्टी के बर्तनों उत्पादों पर कटिंग- पच्चीकारी- चित्रकारी-नक्कासी आदि विधाओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। लाभार्थी जो उ0प्र0 के निवासी हो, जिनकी न्यूनतम आयु 18 पूर्ण हो, कम से कम 08 वीं0 उत्तीर्ण हों एवं माटीकला की परम्परागत जानकारी हों अपना आवेदन पत्र प्रशिक्षण हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय 44 आमघाट कालोनी गाजीपुर से सम्पर्क कर दिनांक 27.07.2023 तक पूर्ण कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं एवं दूरभाष न0- 0548/2221197 तथा मो0 नं0- 9919620349 पर भी सम्पर्क कर सकते है।