Skip to content

नवनिर्मित शिक्षण संस्थान का विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीता काट कर किया विधिवत उद्घाटन

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित नवनिर्मित शिक्षण संस्थान सर्वोदय बालिका इंटर कालेज व सर्वोदय कॉन्वेंट स्कूल का सोमवार को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्च्यात कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र व छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्च्यात छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आमंत्रित अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा केक काट कर विद्यालय परिवार सहित उपस्थित छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती प्रधानाचार्या

बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मन्नू सिंह ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही व्यक्ति का उत्थान हो सकता है। धन दौलत में बंटवारा हो सकता है लेकिन शिक्षा का बंटवारा नहीं हो सकता है इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना अति आवश्यक है। बच्चों को नसीहत देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सोशल मिडिया का दुरूपयोग शिक्षण कार्य को प्रभावित करता है। पहले सीमित साधन में बच्चे पढ़कर राष्ट्र उन्नति में महती भूमिका निभाये है लेकिन आज मजबूत संसाधन होने बाद भी बच्चे मेहनत नहीं कर पा रहे है जो चिन्ता का विषय है। फेसबुक पर मित्रों की संख्या बढ़ रही है लेकिन सार्वजनिक जीवन में सम्बन्धों की डोर कमजोर होती जा रही है। राष्ट्र की प्रगति व जीवन की सफलता शिक्षा के द्वारा ही सम्भव है।

केक काट कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते मुख्य अतिथि मन्नू सिंह

उक्त मौके पर प्रबंधक हेमंत शुक्ला, प्रधानाचार्या नेहा नाज व शिबा खातून, रविशंकर सिंह, ज्योति गुप्ता, नाहिद नाज, सानिया, तवसुम्म, बेबी, अनुजा, शालिनि आदि लोग मौजूद रहे।