गाजीपुर 17 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। खरीफ 2023 में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एंव कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा।
मेले के माध्यम से नवीनतम तकनीकी जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार केे माध्यम से कृषको को जागरूक किया जायेगा। मेले में विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवो के किसान, कृषि , उद्यान, पशुपालन, रेशन, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागो के अधिकारी , बैकर्स एन जी ओ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगे। इन गोष्ठियों/कृषि निवेश मेला में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाकर किसानो को कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी की जानकारी उपलब्ध करायेगे।
खरीफ 2023-24 मे विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि निवेश मेला के आयोजन तिथि निर्धारित कर नोडल अधिकारी को भी नामित किया गया है। दिनांक 18.07.2023 को विकास खण्ड मुहम्मदाबाद एवं बाराचवर मे कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 19.07.2023 को विकास खण्ड भावरकोल, एवं रेवतीपुर, दिनाक 20.07.2023 को सैदपुर एवं देवकली, दिनांक 21.07.2023 को सादात, जखनिया, दिनांक 22.07.2023 को मनिहारी एवं जमानियां, दिनांक 24.07.2023 को भदौरा व सदर तथा दिनांक 25.07.2023 को विकास खण्ड करण्डा एंव बिरनों में कृषि निवेश मेला का आयोजन कर कृषको को कृषि के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी के बारे जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारियों को सम्बन्धित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10ः30 बजे से सायं 05 बजे तक उपस्थित होकर सम्बन्धित उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी के साथ मेला को कुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायेगे।