जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ 17.07.2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा ‘शास्त्री’ के संयोजकत्व में प्रारंभ हुआ।
रोड सेफ्टी कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.शास्त्री ने कहा कि आज जागरूकता के अभाव में सड़कों पर हादसों के कारण मृत्यु दर काफी बढ़ गई है।कई लोग तो कम उम्र में ही दुघर्टना के कारण अपने शरीर का कोई अंग खो देते हैं जिसके कारण उन्हें जीवनभर परेशानी उठानी पड़ती है। इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण कई परिवार ख़त्म तक हो जाते हैं,कई बच्चे अनाथ हो जाते हैं और कई बूढ़े माँ-बाप अपने बच्चों को खो देते हैं। जिससे इन सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और उन्हें अपने जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना एक तरह से अपने जीवन की रक्षा करना है, हमें इसमें बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. लालचंद पाल एवं डॉ राकेश कुमार सिंह, रोवर प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, रेंजर प्रभारी डॉ नीतू सिंह ने क्रमशः छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया। शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी सहायक आचार्य हिंदी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।