Skip to content

प्राध्यापक कर्मचारी महाविद्यालय को संवारने में करें सर्वोत्तम योगदान-प्रबंधक लछिराम सिंह यादव

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव ने सोमवार को महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारियों की बैठक ली।बैठक में उन्होंने महाविद्यालय की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसी सत्र से अनुशासन के मद्देनजर यूनिफार्म (ड्रेस) लागू करने उत्तम अनुशासन व्यवस्थित पठन पाठन एवं नैक मूल्यांकन (सेकेंड साइकिल) संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री को नैक हेतु विभिन्न समितियां बनाने परिसर की साज सज्जा रंगाई पुताई वृक्षारोपण कक्षा संचालन एवं परीक्षा कार्य की बिंदुवार समीक्षा की एवं प्राचार्य को टीम बनाकर काम संपादित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राध्यापक कर्मचारियों मुस्तैदी से अपने दायित्व निर्वहन की अपील की।
उन्होंने प्राध्यापक कर्मचारियों द्वारा उठाई गई। समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित गति से काम कराने का आश्वस्त किया। बैठक में महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी प्रो अरुण कुमार, महाविद्यालय के वरिष्ठम शिक्षक डॉ मदन गोपाल, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा सिंह,
एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ नीतू सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ लालचंद पाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, राम लखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ उर्वशी दत्ता, डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ महेंद्र कुमार, नीलेश कुमार, डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार राय, डॉ अखिलेश कुमार जायसवाल, राकेश चौबे, मनोज कुमार सिंह, रवि उद्यान, राजेश कुमार, संतोष कुमार शर्मा, दिग्विजय सिंह सहित महाविद्यालय परिवार प्राध्यापक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।