Skip to content

कालेज परिसर में टूटा हाईटेशन विद्युत तार, बाल-बाल बचे कर्मचारी

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम जीवपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज के परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर से जुड़ा हाईटेशन विद्युत तार मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे अचानक टूट कर गिर गया। जिससे विद्यालय परिसर में काम कर रहे कर्मचारी महेंद्र बिंद व जितेंद्र दुबे बाल बाल बच गये वही इसके चपेट में आने से एक पालतू कुत्ता का मौके पर ही मौत हो गई।

कालेज परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से कालेज सहित गॉव में भी विद्युत की सप्लाई होती है। जिससे विद्युत तार का जाल बिछ गया है। विद्युत तार का जाल बिछने के कारण कालेज के छात्र व छात्राओं को प्रतिदिन इन तारों के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है। परिसर से तार हटाकर के प्लास्टिक कोटेड केबल लगाने की मांग विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश तिवारी बार-बार विभागीय अधिकारी व जिला अधिकारी को पत्र सौंप चुके हैं लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। प्रधानाचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि विद्यालय परिसर में लगा ट्रांसफार्मर से तीन तरफ विद्युत की सप्लाई होती है जो पूरा परिसर उसके चपेट में रहता है बच्चों हमेशा परिसर में इधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे हमेशा भय बना रहता है, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि ट्रांसफार्मर से अन्यत्र जहां सप्लाई दी जा रही है उन्हें केवल के माध्यम से दी जाए। जिससे विद्यालय परिसर में सभी लोग सुरक्षित रहें।