Skip to content

कृषि सूचनात्रंत के सुदृढीकरण एवं कृषकों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक परिसर में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचनात्रंत के सुदृढीकरण एवं कृषकों को जागरूक करने के लिए कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रमाशंकर उपाध्याय व उपकृषि निदेशक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उपकृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए सरकार कृषि कार्यों में आने वाली असुविधाओं को दूर करनें के लिए समय-समय पर योजनायें संचालित करती रहती है, ताकि किसान इन योजनाओं के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण कर सके। सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं में खेत से लेकर घर तक की व्यवस्था तक का उद्देश्य निहित है। किसान भाई इन योजनाओं के माध्यम से अच्छी तरह से खेती कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सके तथा फसल बीमा के द्वारा क्षति से बचा जा सकता है। पशुपालन विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ० गौरव द्विवेदी ने पशु बीमा एवं पशु टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र नाथ दुबे द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कृषक जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद प्रगतिशील किसान

कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह एवं रामनिवास सिंह द्वारा किया गया। उक्त मौके पर वेदप्रकाश सिंह, कमला प्रसाद, अमित सिंह, इन्द्रजीत सिंह, जितेन्द्र यादव, नीरज तिवारी, सदानन्द भारती एवं कृषक बलिस्टर यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, अरविन्द सिंह, विजय यादव, सेराज खाँ, रामअकबाल कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।