जमानियां (गाजीपुर)। धरम्मरपुर पक्का गंगा सेतु से सोमवार की सुबह कूदी युवती (25) की मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर शुक्रवार को कोतवाली में छः लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती कि विधवा माता गुड़िया देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री अर्चना कुमारी की शादी तय थी। मृतका की छोटी बहन गांव के ही एक लडके के साथ शादी के लिए रखा गहना लेकर भाग गई। जिस पर मृतका अर्चना ने लड़के के घर जा कर अपने गहनों के बारे में पूछताछ की तो लड़के के परिवार के लोग भडक गये और अर्चना को मारने पीटने लगे। आस पास के लोगों ने बचाव किया गया और मृतका को बचाया गया। जिसके बाद से ही अर्चना डिप्रेशन में चली गई और अगले दिन सुबह हेतिमपुर गांव स्थित गंगा सेतु से कूद कर जान दे दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम कराया और माता कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतिका की माता गुड़िया देवी कि तहरीर पर गांव के ही नरायन राम‚ गीता देवी‚ गुलशन कुमार‚ मंजू देवी‚ रीमा कुमारी‚ मीरू कुमारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने डिप्रेशन में आ कर आत्महत्या की है अभी जांच की जा रही है।