Skip to content

उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त की तिथि 25 जुलाई तक

गाजीपुर 22 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना के अन्तर्गत माह जुलाई, 2023 के सापेक्ष प्रदेश के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित गेहॅू तथा चावल का अन्त्योदय राशन कार्डो पर 14 किग्रा0 गेहूॅ तथा 21 किग्रा0 चावल (35 किग्रा0 खाद्यान्न) प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर 02 किग्रा0 गेहूॅ व 03 किग्रा0 चावल ( 05 किग्रा0 खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण दिनांक 11.07.2023 से 22.07.2023 तक निर्देश निर्गत किए गए थे।

अपर आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ के पत्र दिनांक 21.07.2023 द्वारा प्रदेश के कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठान न होने के कारण उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य माह जुलाई, 2023 में 23.07.2023 से 25.07.2023 तक विस्तारित किये जाने निर्णय लिया गया है। जनपद गाजीपुर में आज दिनांक 22.07.2023 के पूर्वाह्न तक 94.67 प्रतिशत कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण हो चुका है परन्तु अभी भी बहुत से कार्डधारकों द्वारा सम्बन्धित उचित दर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया गया है, जिससे खाद्यान्न का लैप्स होने से बचाने के लिए सम्बन्धित कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वे उचित दर दुकानों से अपने राशनकार्ड का खाद्यान्न प्राप्त कर लें। राशनकार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी अर्थात् यदि किसी कार्डधारक को अपनी राशन की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने मे असुविधा हो तो वह पोर्टिबिलीटी के माध्यम से किसी अन्य उचित दर दुकान से प्राप्त कर सकता है।
उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 25.07.2023 नियत की गयी हैं। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु दिनांक 25.07.2023 को मोबाईल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा। एत्तद्वारा जनपद गाजीपुर के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता हैं कि उपर्युक्तानुसार कार्डधारकों में प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक वितरण करना सुनिश्चित करें।