गाजीपुर 22 जुलाई, 2023 (सू0वि0)। वृक्षारोपण अभियान के प्रथम दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त सौरभ बाबू द्वारा जनपद गाजीपुर में सर्वप्रथम शिवा फीलिंग स्टेशन चकतालवी तहसील सदर गाजीपुर के परिसर में आम्रपाली एवं अमरूद के पौधे का रोपण कर वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया गया।
कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भी पौधे लगाये गये। तत्पश्चात सुखबीर एग्रो प्राइवेट लिमिटेड फतेउल्लाहपुर, गाजीपुर के परिसर में वाराणसी मण्डल एवं आजमगढ़ मण्डल के सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था, खाद्यान्न उठान/वितरण, उचित दर विक्रेताओं के लाभांश भुगतान एवं धान खरीद आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में राजन गोयल, उपायुक्त खाद्य, वाराणसी मण्डल, वाराणसी, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, वाराणसी, कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी, गाजीपुर, देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, चंदौली, उमेश चन्द्र मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, वाराणसी, संतोष विक्रम साही, जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर, के साथ-साथ आजमगढ़ मण्डल के जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमती राजन गोयल उपायुक्त खाद्य वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं श्री कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी, गाजीपुर द्वारा तहसील सदर गाजीपुर के उचित दर विक्रेता श्रीमती रानी तिवारी के उचित दर दुकान के परिसर में आम के पौधे का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति कार्यालय गाजीपुर के पूर्ति निरीक्षको गोविन्द कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार गुप्त, श्याम मोहन सिंह, विजय कुमार एवं पूर्ति लिपिकों बीरेष मौर्य, बद्रीनाथ गुप्ता, रामदेव सिंह यादव, विपिन कुमार द्वारा भी एक दर्जन आम के पौधे का रोपण किया गया।
वृक्षा रोपण के पश्चात् जिला पूर्ति अधिकारी गाजीपुर द्वारा रानी तिवारी उचित दर विक्रेता ग्रामसभा फतेउल्लाहपुर ब्लाक सदर गाजीपुर के दुकान का निरीक्षण मौके पर किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता को निर्देशित किया गया की अपनी दुकान के सभी कार्डधारको में प्रति माह नियमानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित करें।